lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

लातेहार में पहली बार डिजिटल क्रिएटर्स जुटान

एसडीएम ने कहा: आप हैं असली डिजिटल सितारे

Advertisement

लातेहार।  रविवार को पहली बार लातेहार डिजिटल क्रिएटर्स का जुटान हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड के कई जिलों से यूट्यूबर्स, रील क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ब्लॉगर शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बालूमाथ निवासी एवं एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि डिजिटल क्रिएटर्स सिर्फ कंटेंट नहीं बल्कि ट्रेंड और जागरूकता भी पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब डिजिटल भारत है, यहां गांव-गांव के युवा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना रहे हैं. यहह सब आप जैसे क्रिएटर्स की मेहनत का परिणाम है.

Advertisement

एसडीएम ने तीन संदेश दिए. जिसमें जवाबदेही (सकारात्मक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाना), पर्सनल ब्रांडिंग (अपनी अलग पहचान बनाना) और मानसिक संतुलन (लाइक्स-फॉलोअर्स की दौड़ में संतुलन बनाए रखना) शामिल था. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से क्रिएटर्स को बढ़ावा दे रही है.  जिससे वे न केवल कंटेंट बना सकते हैं बल्कि अपना डिजिटल बिज़नेस भी स्थापित कर सकते हैं.

Advertisement

कार्यक्रम में लातेहार निवास सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश साहू और पर्यटन विभाग के अभिजीत कुमार भी मौजूद थे. आयोजन से झारखंड के युवा क्रिएटर्स को नई पहचान और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कार्यक्रम में टूरिज्म एजेंसी लातेहार टूरि‍ज्‍म ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button