लातेहार। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्थानीय युवा रूपेश अग्रवाल ने नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर अपने निजी खर्च से अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की. उन्होने नगर क्षेत्र के थाना चौक, बस स्टैंड, जुबली चौक सहित कई स्थानों पर अलाव के लिए जलावन लकड़ियों की व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए अलाव की सुविधा अत्यंत आवश्यक है और मानवता के नाते हर संभव मदद की जानी चाहिए. उन्होने कहा कि आगे भी वे जरूरत पड़ने पर इसी प्रकार सहयोग जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों ने उनके इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है.