cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

अपने हक व मान सम्‍मान की मांग को ले कर धरना पर बैठे जिला परिषद सदस्‍य

लातेहार। अपने हक-अधिकार और मान सम्‍मान की मांग को ले कर जिला परिषद सदस्‍य मंगलवार को विकास भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसकी अध्‍यक्षता जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्‍यों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी ने कहा कि पिछले फरवरी माह में उप विकास आयुक्‍त रिटायर किये हैं. लेकिन दुर्भाग्‍यपूर्ण बात है कि आज तीन-चार माह बीत जाने के बाद भी जिले में उप विकास आयुक्‍त की पदस्‍थापना नहीं की गयी है. जिला परिषद का सचिव नहीं रहने के कारण इस कारण जिले में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.

उन्‍होने आगे कहा क‍ि त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के तीन वर्ष बीत गये. लेकिन जिला परिषद सदयो को वह मान सम्‍मान व अधिकार नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था. उन्‍होने कहा क‍ि अधिकारियों के द्वारा जिला परिषद सदस्‍यों को किसी प्रकार की कोई तरजीह नहीं दी जाती है. इससे जिला परिषद सदस्‍य मानसिक और सामाजिक पीड़ा झेलने को मजबूर हैं. जिप उपाध्‍यक्ष अनिता सिंह ने कहा क‍ि जिला परिषद की नियमित बैठकें तक नहीं होती है. योजनाओं को जानबूझ कर लटका कर रखा जाता है. पूर्ण योजनाओं का भुगतान नहीं किया जाता है. इन सब समस्‍याओं से अजीज आ कर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिप सदस्‍य विनोद उरांव ने लातेहार जिला परिषद में पूर्ण रूप से डीआरडीए का विलय करने और जिला परिषद की नियमित बैठक कर समय पर अनुपालन कराने की मांग की. उन्‍होने  जिला परिषद के लिए अलग से सहायक व कनीय अभिंताओं की नियुक्ति करने की मांग की. जिप सदस्‍य संतोषी शेखर ने कहा कि अगर अब भी सरकार नहीं चेतती है तो लातेहार के जिला परिषद सदस्‍य सामुहिक इस्‍तीफा देगें. जिप सदस्‍य कन्‍हाई सिंह ने जिला परिषद के मद से होने वाली योजनाओं की स्‍वीकृति‍ कराने एवं समय पर कार्यों को पूरा कराने की मांग की. k ayurweda.jpg nधरना के माध्‍यम से जिला परिषद के विभिन्‍न प्रखंडां में होने वाले डाक बंगला निर्माण की अधूरी प्रक्रिया को पूरा करते हुए निविदा प्रकाशित करने, जिला परिषद सदस्‍यों को बैठकों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए इंधन उपलब्‍ध कराने, विभिन्‍न विभागों में सड़क, पुल व पुलिया समेंत अन्‍य योजनाओं के चयन में जिला परिषद सदस्‍यों को प्राथमिकता देने, जिला परिषद की पूर्ण योजनाओं में राशि का भुगतान करने एवं जिला परिषद का अपना कार्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की गयी. धरना प्रदर्शन में जिप सदस्‍य प्रियंका कुमारी, चंचला देवी, प्रतिमा देवी, बुद्धेश्‍वर सिंह, रमेश राम, सनपतिया देवी, ए नगेशिया, जीरा देवी आदि मौजूद थे. धरना के बाद राज्‍यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्‍त, लातेहार को सौंपा गया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button