लातेहार। 11 जनवरी को शहर के कई इलाकों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी. इन इलाकों मे केबुल का काम किया जाना है, इसलिए इन इलाकों मे सुबह 10 से सध्या चार बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. इस आशय की जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता राजदेव मेहता ने दी. श्री मेहता ने बताया कि शहर के थाना चौक, शहीद चौक और कारगिल पार्क इलाके में केबुलिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य में विद्युत सेवा ठप करना आवश्यक है. इस कारण इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. उन्होने बिजली पर आधारित कार्यो को सुबह दस बजे से पहले कर लेने एवं इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है. श्री मेहता ने कहा कि निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा के लिए यह कार्य आवश्यक है.