नामांकन प्रपत्रो की बिक्री के दूसरे दिन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई है. अध्यक्ष पद के नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले प्रत्याशी मे सूर्यदेव भगत शामिल है. जबकि विभिन्न वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 12 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. वार्ड संख्या 1 से 5 तक के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में कुल 6 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. वार्ड संख्या 1 में 1, वार्ड संख्या 2 में 1, वार्ड संख्या 3 में 1, वार्ड संख्या 4 में 2 तथा वार्ड संख्या 5 में 1 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. वार्ड संख्या 6 से 10 तक के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कुल 5 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. वार्ड संख्या 6 मे 2, वार्ड संख्या 7 में 1, वार्ड संख्या 8 में 1 व वार्ड संख्या 10 में 1 तथा नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. जबकि वार्ड संख्या 11 से 15 तक के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में कुल 1 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है.
वार्ड संख्या 13 में 1 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है. नामांकन फॉर्म की बिक्री 29 जनवरी से 4 फरवरी तक की जाएगी, ताकि इच्छुक प्रत्याशी समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकें। लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वार्ड हैं, जिनमें से प्रत्येक वार्ड से एक-एक वार्ड पार्षद का चुनाव होना है। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष का एक पद भी शामिल है। ऐसे में कुल 16 पदों के लिए चुनावी मुकाबला होगा। संभावित प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुट गए हैं और रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.