lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

नेत्रदान महादान: जिला स्वास्थ्य समिति ने निकाली जागरूकता रैली

लातेहार। नेत्रदान के महत्व को लेकर लातेहार जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सोमवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.  यह रैली स्थानीय सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. लातेहार सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने “नेत्रदान – जीवन का सबसे बड़ा उपहार”, “आपके जाने के बाद भी किसी की दुनिया रोशन हो सकती है” जैसे नारे लगाकर लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया. सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने बताया कि भारत में लाखों लोग नेत्रहीन हैं जिन्हें नेत्रदान से नई रोशनी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को नेत्रदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर इसे एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में अपनाना चाहिए. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था. रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नेत्रदान वास्तव में “महादान” है. मौके पर उपस्थित एसीएमओ डॉक्टर शोभा टोपनो, नेत्र सहायक सुनील कुमार, डीपीएम निर्मल दास (मलेरिया विभाग) के सुनील कुमार, इष्टदेव, सतीश एवं सभी कर्मीगण मौजूद रहे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button