


सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने बताया कि भारत में लाखों लोग नेत्रहीन हैं जिन्हें नेत्रदान से नई रोशनी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को नेत्रदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर इसे एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में अपनाना चाहिए.
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था. रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नेत्रदान वास्तव में “महादान” है. मौके पर उपस्थित एसीएमओ डॉक्टर शोभा टोपनो, नेत्र सहायक सुनील कुमार, डीपीएम निर्मल दास (मलेरिया विभाग) के सुनील कुमार, इष्टदेव, सतीश एवं सभी कर्मीगण मौजूद रहे.