



सेब ₹120 से ₹140 प्रति किलो, केला ₹500 से ₹600 प्रति गोछा, शरीफा ₹160, संतरा ₹100, अनार ₹200, फलहारी सामग्री ₹100, अनानास ₹100 प्रति पीस, जोड़ा अंगूर ₹180 प्रति डब्बा (400 ग्राम) तक बिक रहे है. बढ़ी कीमतों के बावजूद श्रद्धालुओं ने पूजा की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए खूब खरीदारी कर रहे है.
बाजार में दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक रही है. व्यापारियों के अनुसार, छठ पर्व के अवसर पर हर साल बिक्री में अच्छी वृद्धि होती है, लेकिन इस बार ग्राहकों की संख्या अपेक्षा से अधिक रही. महिलाएं व परिवारजन पूजा सामग्रियों के साथ फल-सब्जियों की खरीदारी में जुटे रहे. छठ पर्व के उत्साह ने पूरे लातेहार बाजार को भक्तिमय बना दिया. जगह-जगह सजावट, छठ गीत-संगीत और रौनक से माहौल पूरी तरह त्योहारमय नजर रहा है. 