


कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ राजीव कुमार, सीआईपीएमसी रांची कार्यालय प्रमुख एवं वनस्पति संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार एचपी तथा पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ गोपाल कृष्ण ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण के पहले दिन किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन (आईपीएम) की आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.
इस दौरान सीआईपीएमसी रांची के विशेषज्ञों ने बीजोपचार, व्यावहारिक, यांत्रिक, जैविक विधियों, रसायन चयन के मानक तथा रासायनिक उपचार के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तार से चर्चा की. किसानों को कीट प्रबंधन के क्षेत्र में एनपीएसएस मोबाइल ऐप की उपयोगिता एवं इसके प्रयोग की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया.
कार्यक्रम में सीआईपीएमसी रांची की सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी सुनीता लकड़ा, प्यारी संगा, तकनीकी सहायक नीतीश कुमार सुमन, कृषि विज्ञान केंद्र बालूमाथ के मुनि सिंह समेत अन्य कृषक कर्मी एवं आसपास के विभिन्न गांवों के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
