


इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, पंकज तिवारी, निर्मल महलका, नवीन मिश्रा, अशोक प्रसाद उर्फ बूटा, इंजीनियर मोहित कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, संदीप कुमार, सनी वर्मा, विशाल कुमार, बादल कुमार, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान शहर के विकास के प्रतीक हैं। अब स्थानीय लोगों को दरवाजे और खिड़कियों जैसी सामग्रियों के लिए रांची या अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वहीं, प्रतिष्ठान से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि ‘मेगास्टार डोर्स एंड विंडोज’ का उद्देश्य ग्राहकों को आधुनिक तकनीक से निर्मित उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है.