

लातेहार। चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर लातेहार, चंदवा (टोरी) एवं रिचुघुटा रेलवे स्टेशनों की वर्षों पुरानी समस्याओं को गंभीरता से उठाया. उन्होंने कहा कि ये स्टेशन क्षेत्र की जीवन-रेखा हैं, यहां से रोज़ाना हजारों छात्र, किसान, मजदूर व महिलाएं यात्रा करते हैं. लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के अभाव में उन्हें भारी परेशानी होती है. सांसद ने रांची राजधानी एक्सप्रेस (12453/54 और 20407/08) का लातेहार व चंदवा (टोरी) स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने का आग्रह रेलमंत्री से किया.

इसके अलावा उन्होने रिचुघुटा स्टेशन पर 18635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी, 18613/14 व 18631/32 रांची-चोपन एक्सप्रेस, 13347/48 पलामू एक्सप्रेस और 11447/48 शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. सांसद ने इसे सिर्फ़ ट्रेनों के ठहराव की नहीं, बल्कि आम जनता की सुविधा, सम्मानजनक यात्रा और विकास के अधिकार की लड़ाई बताया. सांसद श्री सिंह के इस पहल की क्षेत्र वासियो ने सराहना की है और कहा है कि जब जनप्रतिनिधि जनता की पीड़ा को महसूस करता है तो समाधान संभव होता है.




