लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पारही केनाटोली निवासी कुन्नू नगेसिया, पिता जोहन नगेसिया को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि बीते गुरुवार की रात उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया. रविवार को पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.