
लातेहार। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व छात्रा पलक अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया. प्रधानाचार्य ने उन्हें स्मृति–चिह्न भेंट कर स्वागत किया और विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया. बता दें कि पलक अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही हैं.

उन्होने अपने संबोधन में छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अभ्यास तथा समय प्रबंधन जैसे विषयों पर मागदर्शन किया. उन्होने आत्म अनुशासन की भी बात कही. कहा कि बिना अनुशासन के जीवन में हम सफल नही हो पाते हैं. उन्होने विद्यालय में अपने छात्र–जीवन के अनुभव को भी साझा किया. कहा कि सफलता के लिए संकल्प, सकारात्मक दृष्टिकोण और नियमित अध्ययन अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की अपील की.




