lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

इंद्रदेव उरांव ने की ग्रामीणों के साथ बैठक, आवास को बताया पहली प्राथमिकता

लातेहार। नगर क्षेत्र के चंदनडीह वार्ड नंबर 14 स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप निवर्तमान वार्ड पार्षद इंद्रदेव उरांव ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिला एवं बुजुर्ग शामिल थे.  बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करना और आने वाले समय की विकास योजनाओं को लेकर जनता से संवाद स्थापित करना रहा. बैठक में इंद्रदेव उरांव ने कहा कि उन्‍होने अपने कार्यकाल में काफी काम किये हैं और यदि आगामी नगर पंचायत चुनाव में जनता उन्हें प्रतिनिधित्‍व करने का मौका देती है तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराना होगा.

उन्होंने कहा कि वार्ड में अब भी कई ऐसे परिवार हैं जो पक्के आवास से वंचित हैं और इस दिशा में ठोस कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. इंद्रदेव उरांव ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भी ग्रामीणों के सामने रखा. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में वार्ड में नई पीसीसी रोड का निर्माण कराया गया, जिससे आवागमन में सुविधा हुई. इसके अलावा नाली निर्माण कार्य कराकर जल जमाव की समस्या से लोगों को राहत दिलाई गई. वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाकर रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया,  कई जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल वादे करना नहीं बल्कि धरातल पर काम करना है. रज भुईया,लघु लोहरा विश्वनाथ लोहरा, योगेंद्र भुइया, पंकज कुमार,राहुल कुमार,लखन उरांव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। लोगों में आगामी चुनाव को लेकर उत्साह और उम्मीद दोनों देखने को मिली।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button