


उन्होंने कहा कि वार्ड में अब भी कई ऐसे परिवार हैं जो पक्के आवास से वंचित हैं और इस दिशा में ठोस कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. इंद्रदेव उरांव ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भी ग्रामीणों के सामने रखा. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में वार्ड में नई पीसीसी रोड का निर्माण कराया गया, जिससे आवागमन में सुविधा हुई. इसके अलावा नाली निर्माण कार्य कराकर जल जमाव की समस्या से लोगों को राहत दिलाई गई. वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाकर रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया, कई जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल वादे करना नहीं बल्कि धरातल पर काम करना है. रज भुईया,लघु लोहरा विश्वनाथ लोहरा, योगेंद्र भुइया, पंकज कुमार,राहुल कुमार,लखन उरांव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। लोगों में आगामी चुनाव को लेकर उत्साह और उम्मीद दोनों देखने को मिली।