


कार्यक्रम में बीज दुकान के संचालक विशाल चंद्र साहू ने कहा कि आज के समय में किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी उपज और बेहतर आमदनी के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज का चयन अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि देहात बीज कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बीज उच्च गुणवत्ता के हैं, जो कम दाम में बेहतर उत्पादन देने में सक्षम हैं. मौके पर कंपनी के ट्रायल मैनेजर अनुज विक्रम सिंह ने बीजों की विशेषताओं और उनके उपयोग की जानकारी दी. असिस्टेंट मैनेजर चेतन सेठ, सेल्स ऑफिसर सनी प्रताप सिंह, मो अरमान, सेल्स एग्जीक्यूटिव रोहित सिंह एवं एमडीओ प्रीतम कुमार ने भी किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान बताए. इस बैठक में किसान राजकिशोर प्रजापति, रमेश प्रजापति, उमेश यादव, बनवारी यादव, अनुज प्रजापति, सुभाष प्रजापति, प्रमोद यादव, दिनेश प्रजापति सहित अन्य किसान शामिल थे. 