lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

Alice Blue जैसे प्लेटफॉर्म पर निवेशक स्वयं अपना ट्रेड और फंड प्रबंधन कर सकते हैं: जोहर चिश्ती

अवैध कंपनियों से निवेशकों को सतर्क रहने की अपील, ठगी के बढ़ते मामलों पर चेतावनी

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

लातेहार। जिले में निवेशकों को अवैध व अनियमित (अनरेगुलेटेड) कंपनियों से सावधान रहने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार कई अनरजिस्टर्ड कंपनियाँ, जो SEBI से मान्यता प्राप्त नहीं हैं, विदेशी और अनियमित प्लेटफॉर्मों पर फॉरेक्स, क्रिप्टो और बाइनरी ऑप्शन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को निवेश के लिए प्रलोभन दे रही हैं.

इन कंपनियों के झांसे में आकर कई लोग आर्थिक नुकसान उठा चुके हैं. निवेशकों को चेतावनी देते हुए बताया गया है कि SEBI द्वारा रेगुलेटेड कंपनियों में ही निवेश सुरक्षित होता है, वहीं अनियमित एक्सचेंजों पर किया गया निवेश किसी भी प्रकार की सरकारी सुरक्षा के दायरे में नहीं आता. निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अधिक रिटर्न के लालच में अनजान प्लेटफॉर्मों पर पैसा न लगाएँ और अधिकृत कंपनियों द्वारा जारी जानकारी को ही मानें. SEBI रजिस्टर्ड कंपनी Alice Blue जैसे प्लेटफॉर्म पर निवेशक स्वयं सुरक्षित रूप से अपना ट्रेड और फंड प्रबंधन कर सकते हैं। इस अवसर पर निवेश सुरक्षा और सही निवेश प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक जौहर अली चिश्ती(ब्रांच मैनेजर), एस एस चिश्ती, मनोज दत्ता (टेक्निकल अनालिस्ट ), सुभय कुमार (सीनियर मैनेजर ), नन्द कुमार, चन्दन कुमार, शाह अली चिश्ती, कुंदन कुमार, ज्ञानरंजन कुमार, राकेश कुमार, विकाश कुमार, असलम, छोटेलाल, देवेंद्र कुमार, नवनीत कुमार सिन्हा, दिनेश्वर यादव, दिलीप ठाकुर मौजूद रहे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button