लातेहार
इकबाल अहमद चिश्ती का चयन सहायक आचार्य में


लातेहार। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेपीएससी) ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 2023 के तहत कक्षा छह से आठ के लिए भाषा विषय का रिजल्ट पिछले गुरूवार को जारी किया है. इस परीक्षा में 1059 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है. बता दें कि कुल 4991 पद रिक्त थे. लातेहार जिला से गैर पारा क्षेणी में कुल 26 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.

इनमें एक नाम शहर के अमवाटीकर मुहल्ला निवासी इकबाल अहमद चिश्ती का भी है. चिश्ती ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजन और शुभेच्छुओं को दिया है. लातेहार मे ही प्राथमिक व अन्य शिक्षा पूरी करने वाले इकबाल अहमद चिश्ती ने कहा कि अगर सच्चे मन से परिश्रम की जाये तो सफलता अवश्य मिलती है. बता दें कि चिश्ती के पिता मो इसराफिल अंसारी भी एक सरकारी शिक्षक थे और प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हुए थे. जबकि इकबाल के बड़े भाई सखी सरवर चिश्ती सिक्यूरिटि कंपनी इंडिगो सिक्यूरिटी फोर्स (आइएसएफ) के डायरेक्टर हैं.




