लातेहार
जेल अदालत सह मेडिको-लीगल कैंप का आयोजन, दो बंदी रिहा


लातेहार। झालसा, रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के तत्वावधान में मंडल कारा लातेहार में एक विशेष जेल अदालत सह मेडिको- लीगल कैंप का आयोजन किया गया. जेल अदालत के दौरान न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न लघु आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान वैसे बंदियों के मामलों पर विचार किया गया, जो छोटे अपराधों में लंबे समय से जेल में बंद हैं या जो कानूनी सहायता की पात्रता रखते हैं.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बंदी विधिक सहायता के अभाव में न्याय से वंचित न रहे. उन्होने कहा कि इस तरह के कैंपों का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किया जाएगा. इससे बंदियों के मानवाधिकारों की रक्षा हो सकेगी और उन्हें सुधार की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा. इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के द्वारा एक बंदी और न्यायालय एसडीजेएम लातेहार के अदालत से एक बंदी को रिहा किया गया.
विधिक शिविर के साथ-साथ आयोजित मेडिको-लीगल कैंप में चिकित्सकों की एक टीम द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य की गहन जांच की गई. उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं और जेल परिसर में स्वच्छता व व्यक्तिगत स्वास्थ्य बनाए रखने के संबंध में चिकित्सीय परामर्श दिया गया. इस अवसर पर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश संजय कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रम आनंद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव, एसडीजेएम प्रणव कुमार, जेल अधीक्षक प्रभात कुमार, सदर अस्पताल लातेहार के उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरूण कुमार, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अमुल्या गुलाब लकड़ा, एएनएम सुकेषी गिद्ध, परिधापक पंकज राम एवं एम्बुलेंस चालक दुर्गा राम, जेलर, पैरा लीगल वॉलंटियर्स सहित जेल प्रशासन एवं डालसा के कर्मचारी उपस्थित थे.
