SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

जदयू ने यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की

Advertisement

लातेहार।  जिले में यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पार्टी नेताओं का कहना है कि जिले में खाद की किल्लत इतनी गंभीर हो गई है कि किसानों को मनमाने दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि किसानों को 266 रुपये प्रति बोरी मिलने वाली यूरिया खाद 600 रुपये में खरीदनी पड़ रही है, जिससे किसान परेशान हैं.

Advertisement

जदयू के जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, राम लगन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष प्रसाद, रविंद्र राम चंद्रवंशी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द राहत नहीं मिली तो जदयू सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

जदयू नेताओं का आरोप है कि प्रशासन की ढिलाई के कारण ही जिले में खाद की कालाबाजारी चरम पर है. जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरेशी में ने कहा कि पिछले कुछ समय से खाद की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button