lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

जर्जर पुलिया को दुरूस्‍त कराने की मांग को ले कर जदयू ने डीसी को सौंपा आवेदन

लातेहार, 20 अगस्त 2025। जिला मुख्‍यालय के बानपुर सड़क से अमवाटीकर जाने वाली सड़क में पुलिया जर्जर व ध्वस्त हो गयी है. इस कारण आम लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे ले कर जनता दल (यू) के लातेहार जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी ने उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है.

Advertisement

उन्‍होने अपने आवेदन में कहा है कि पुलिस के ध्‍वस्‍त हो जाने से इस सड़क में  आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पुलिया के टूटने से लगभग 80 से 100 गांवों की संपर्क व्यवस्था बाधित हो गई है. प्रतिदिन स्कूली बच्चों, मरीजों, कामकाजी लोग व ग्रामीण इस मार्ग से गुजरते हैं. ना पड़ता है, लेकिन पुलिया की ध्‍वस्‍त हो जाने के कारण न सिर्फ लोगो को परेशानी हो रही है वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गई है.  वर्तमान में लोगों को वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

Advertisement

जिससे समय और आर्थिक दोनों प्रकार की हानि हो रही है. बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो गई है. उन्होंने उपायुक्‍त से पुलिया को दुरूस्‍त कराने की मांग की है. कुरैशी ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द इस पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो पार्टी जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button