lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

जीवन ज्योति बीमा योजना का चेक प्रदान किया गया

लातेहार। जेएसपीएल के  जिला कार्यालय में  जेएसपीएल एवं ग्रामीण बैंक लातेहार कोर्ट के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दो लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपए की राशि प्रदान की गई. यह राशि झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक  कमल किशोर एवं डीआरएम अमित कुंडू के द्वारा प्रदान की गई. कुछ दिन पूर्व सीमा देवी एवं पारो देवी के पति का दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और उनके पति के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का बीमा कराया था.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

जेएसपीएल और झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रयास से दोनों लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपए का प्रतीकात्मक  चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम में झारखंड ग्रामीण बैंक (कोर्ट ब्रांच) के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार,  सतेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता  कुमार कविश और सुजीत कुमार उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button