लातेहार। झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देश पर 11 जनवरी को झामुमो के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन की जयंती मनायी जायेगी. इस आशय की जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव ने दी. श्री यादव ने बताया कि पुष्पाजंलि कार्यक्रम दोपहर एक बजे झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित किया जायेगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम भाग लेगें. इसके बाद 1.30 बजे से 2.30 बजे तक गोष्ठि का आयोजन किया जायेगा. श्री यादव ने बताया कि गोष्ठि के बाद अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच शॉल, फल और मिठाइयों का वितरण किया जायेगा. उन्होने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील जिला, प्रखंड व पंचायतों के सभी पदधारी व कार्यकर्ताओं से की है.