लातेहार
रेल लाइन के स्लैब में दबने से मजदूर की मौत


मंगलवार को एक मजदूर की स्लैब मे दबने से मौत हो गयी. मजदूर की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पारा गांव के निवासी करामात अली (43) के रूप में की गयी है. कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया की वे गाड़ी के ऊपर काम करते है और करामात अली नीचे काम करता था. वह स्लैब को हाइड्रा में फंसाता था.
इसी दौरान जब स्लैब को हाइड्रा मे उठा रहा था तो लोहे की जंजीर स्लैब से निकल गया और करामात अली के उपर गिर गया. एंबुलेंस से उसे बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बरवाडीह पुलिस हॉस्पिटल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक मजदूर ने बताया कि इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गयी है. ठेकेदार ने मुआवजा देने की बात कही है. 