

महुआडांड़ (लातेहार)। थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और आइआरबी के संयुक्त टीम के द्वारा मोटरसाइकल से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. थाना क्षेत्र के हामी, अम्बवाटोली, दीपाटोली, गुडगुटोली, कुरो मोड़, जरहाटोली, राजडंडा, रामपुर एवं अन्य स्थानों में अभियान के दौरान आमजनों से अपील की गई कि हर घर तिरंगा लगाना है. बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया गया. नशा का सेवन से हो रहे जानमाल की क्षति एवं नशा मुक्ति को लेकर भी आम जनता खास कर युवाओं को जागरूक किया गया.





