
लातेहार। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक लातेहार प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लातेहार प्रमुख परशुराम लोहरा ने की. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्रपाल भगत मुख्य रूप से मौजूद थे.

बैठक में गव्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. इस दौरान तय किया गया कि योजना के तहत ग्राम सभा आयोजित कर लाभुकों के आवेदन सृजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. विशेष रूप से दिव्यांग एवं आपदा पीड़ित लाभुकों को प्राथमिकता देते हुए 90 प्रतिशत अनुदान पर पशुधन विकास संबंधी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.

जिसमें 19 गांवों का चयन किया गया है. इनमें मूरगू, जगलदगा, साबानो, अरागुंंडी, हुटार, गुरगु, बचरा, होटवाग, बरैनी, नारायणपुर (धनकारा) निंदिर, हरखा, पतरातु, चोपे, मननचोटाग, अंबाझरन, दुगिला, कोदाग (बेंदी) मानिकपूरा का नाम शामिल है. बैठक जनप्रतिनिधियों ने कहा कि योजना से न केवल पशुपालक लाभान्वित होंगे बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.





