SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक

लातेहार। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक लातेहार प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लातेहार प्रमुख परशुराम लोहरा ने की. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्रपाल भगत मुख्‍य रूप से मौजूद थे.

Advertisement

बैठक में गव्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. इस दौरान तय किया गया कि योजना के तहत ग्राम सभा आयोजित कर लाभुकों के आवेदन सृजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. विशेष रूप से दिव्‍यांग एवं आपदा पीड़ित लाभुकों को प्राथमिकता देते हुए 90 प्रतिशत अनुदान पर पशुधन विकास संबंधी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

जिसमें 19 गांवों का चयन किया गया है. इनमें मूरगू, जगलदगा, साबानो, अरागुंंडी, हुटार, गुरगु, बचरा, होटवाग, बरैनी, नारायणपुर (धनकारा) निंदिर, हरखा, पतरातु, चोपे, मननचोटाग, अंबाझरन, दुगिला, कोदाग (बेंदी) मानिकपूरा का नाम शामिल है. बैठक जनप्रतिनिधियों ने कहा कि योजना से न केवल पशुपालक लाभान्वित होंगे बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

Advertisement
Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button