लातेहार, 7 अगस्त 2025: गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे नये अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व निवर्तमान अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने उन्हें विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा और संबंधित दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण की.
Advertisement
पदभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय में उन्हें बुके भेंट गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार तिवारी सहित सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे.
नये अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना होगा. उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्ध सेवा प्रदान करने का भरोसा दिलाया. समारोह सादगीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.