एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वाहन चालकों को जागरूक किया

लातेहार: राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस), बनवारी साहू महाविद्यालय के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन शनिवार को महाविद्यालय परिसर के बानपुर रोड पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिना हेलमेट पहने हुए दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें हेलमेट पहन वाहन चलाने का अनुरोध किया. इस अवसर पर परिवहन विभाग लातेहार के द्वारा उपलब्ध पंपलेट का वितरण किया गया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया गया. उन्होने वाहन चालकों को निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की. कहा कि हमेशा हेलमेट पहन कर एवं सीट बेल्ट बांध कर ही वाहन चलाना चाहिए. उन्होने नाबालिगो को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावकों से की. मौके पर प्रो नरेश कुमार पांडेय, इशरत बानो, संतोष पासवान व स्वयंसेवक आयुष चौधरी, कविता कुमारी, नेहा कुमारी आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा.



