


इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कई ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उनका काम नहीं किया जाता है. छोटे काम के लिए ही कई बार कार्यालयों का चक्कर लगवाया जाता है. इसी दौरान विधायक ने उक्त बातें कही और अधिकारी व कर्मचारियों को उनकी कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
मौके पर ग्रामीणों ने अपने अपने गांवों की समस्याओं से अगवत कराया और उसका समाधान करने का आग्रह किया. संवाद के दौरान विधायक ने अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया. विधायक को अपने समक्ष पा कर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. मौके पर मुखिया सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, विशालचंद्र साहू, शंभू प्रसाद, कपिल प्रसाद, नीरज सिंह, नरेश यादव, विनोद प्रसाद व सूरजदेव प्रसाद समेत भाजपा के कई नेता और ग्रामीण मौजूद थे. 