sansad
Banner (13)
prakash ram
ramchandra singh
Banner (8)
Banner (9)
Banner (10)
apna
BDO CO
cs
rajiv ranjan
indradew oraon
rajkumar pd
REO PWD
लातेहार

77 वें गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त ने जिला खेल स्टेडियम में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

उपायुक्त ने विभागों की विकास कार्यों में की जानकारी दी

************************************

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को किया गया सम्मानित…

************************************

14 आत्मसमर्पित नक्सलियों/परिजनों को पुनर्वास नीति के तहत भूमि बंदोबस्ती पर्चा का किया गया वितरण

************************************

लातेहार। 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य  समारोह स्थल जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त  उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज हम भारतवासी गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को एवं झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू स्व शिबू  सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके संकल्पों और आंकाक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारतीय संविधान लागू हुआ था जिससे देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय का अधिकार दिया गया है। आगे उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला प्रशासन आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के उच्च स्तर को प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सिंचाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है. अपने संबोधन में उपायुक्त ने जिले में विकास योजनाओं में उपलब्धि की जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लातेहार द्वारा आमजनों से संबंधित शिकायतें एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जनसेतु पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें डिजिटल एवं वाट्सएप नम्बर 6287399707 पर आमजन अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराते हैं तथा जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का निष्पादन किया जाता है। विगत छः माह में जनसेतु पोर्टल पर कुल 3045 प्राप्त जन शिकायतों में से 80%  शिकायतों/समस्याओं का निवारण किया गया है। किसानों की आय में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से महुआडांड़ प्रखण्ड में जीराफूल धान एवं मुंगफली प्रसंस्करण इकाई स्थापित किया गया है जिसे नेतरहाट फार्मर प्रोड्युसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष हेतु जीराफूल धान का 6000 क्वींटल तथा मुंगफली प्रसंस्करण हेतु 900 क्वींटल का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण आजीविका एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के उद्देश्य से लातेहार जिले के किनामांड़ में माॅडल डेयरी फार्म का अधिष्ठापन किया गया हैजेएसएलपीएस (पीएलएएसएच) दीनदयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9876 (नौ हजार आठ सौ छिहतर) स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 108561 (एक लाख आठ हजार पांच सौ एकसठ) गरीब परिवारों को जोड़ा गया है, 8880 (आठ हजार आठ सौ अस्सी) SHGs को 26.64 करोड (छब्बीस करोड़ चौसठ लाख) रू० चक्रीय निधि, 8646 (आठ हजार छःसौ छियालिस) SHGs को 86.46 करोड़ (छियासी करोड़ छियालिस लाख) रू० चक्रीय निधि, 9233 (नौ हजार दो सौ तैतीस) SHGs को 138.49 करोड़ (एक सौ अड़तीस करोड़ उनचास लाख) रू० बैंक ऋण, 30136 (तीस हजार एक सौ छतीस) दीदी को लखपति दीदी बनाया गया है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 4340 ग्रामीण युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। सदर अस्पताल लातेहार में DMFT मद से 03 सेट डायलेसीस मशीन अधिष्ठापित किया गया है जिससे कुल 2327 बार मरीजों को डायलेसीस कार्य किया गया। सदर अस्पताल, लातेहार के CSR से निर्मित ICU कक्ष में कुल 1702 मरीजों का ईलाज कार्य किया गया है। वर्तमान में ICU कक्ष के 10 बेड हेतु Tele Consultancy के माध्यम से RIMS, Ranchi के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा सलाह एवं निगरानी कार्य नित्य दिन किया जा रहा है। सदर अस्पताल, लातेहार में DMFT मद से Radiologist की व्यवस्था की गई है जिससे प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड कराया जा रहा है।

 DMFT मद से खनन प्रभावित क्षेत्र अन्तर्गत लाभुकों के लिए चिकित्सकों की टीम एवं Tele Consultancy की व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बारीखाप, बारियातु, ट्रामा सेन्टर बालूमाथ में उपलब्ध करायी गयी है। स्वास्थ्य सुविधा हेतु Mobile no-7783014342 पर सम्पर्क कर ग्रामीण अपना ईलाज करा रहे हैं। अबतक 4359 (चार हजार तीन सौ उनसठ) मरीजों का ईलाज किया गया है। इसके अतिरिक्त रेफरल अस्पताल, गारू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरदौनी, महुआडाड़ में 01-01 चिकित्सकों की पदस्थापन DMFT मद से किया गया है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम स्थान महिला आईआरबी–04, द्वितीय स्थान एसएसबी–132 बटालियन एवं तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ने प्राप्त किया. कार्यक्रम कुल 14 आत्मसमर्पित नक्सलियों अथवा उनके परिजनों को पुनर्वास नीति के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए भूमि का बंदोबस्ती पर्चा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के रूप में रूपेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक रूप से तैयार की गई झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जेएसएलपीएस विभाग को प्रथम पुरस्कार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दर्शाए गए झांकी को द्वितीय एवं समाज कल्याण को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, कांग्रेस नेता आफताब आलम आदि मौजूद थे.

कारगिल पार्क में पुष्पांजलि किया

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क पहुंच कर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श कुमार गौरव द्वारा वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button