lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पंचायत समिति सदस्‍य का निधन, प्रमुख व बीडीओ ने शोकसंत्‍पत परिवार को ढांढ़स दी

लातेहार। सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्‍य चमन परहिया का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही पंचायत में मातम छा गया. चमन परहिया आदिम जनजाति समुदाय के इस क्षेत्र के प्रभावशाली नेता माने जाते थे. उनकी सहज छवि और जनसरोकारों के प्रति समर्पण के कारण वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी समेंत अन्‍य कई जन प्रतिनिधि व गणमान्‍य लोग उनके घर पहुंचे और शोकसंत्‍पत परिवार को ढांढ़स बंधाया. मौके पर  उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, पंचायत सचिव मनीष गुप्ता, प्रखंड नाजिर दीपक हांसदा, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, राजनीति उरांव, स्वयंसेवक शिव शंकर यादव, खुर्शीद अंसारी, वार्ड सदस्य सरताज आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि चमन परहिया का निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी सरलता, कार्यशैली और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने भी कहा कि चमन परहिया का योगदान क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा है. लोगों ने दिवंगत आत्मा को शांति के लिए इश्‍वर से प्रार्थना की.

 

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button