
महुआडांड (लातेहार)। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर महुआडांड थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी संतोष कुमार बैठा और संचालन थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा किया गया. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रमुख रूप से हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महुआडांड अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि संजय जायसवाल, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर सिंह, भाजपा प्रखंड के पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, मुखिया सुषमा कुजूर, अमृता देवी, रेणु तिग्गा, उषा खलखो, रेखा नगेसिया, कमला किण्डो, नाई समाज के अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ संतोष कुमार बैठा एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा िि स्पष्ट निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा को पूजा के रूप में ही मनाया जाए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन हर हाल में शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाए। जुलूस के दौरान शराब पीकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि इससे अनावश्यक विवाद और झगड़े की आशंका बनी रहती है।
प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पूजा पंडालों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने और सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।



