लातेहार। शनिवार को जिले मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाया गया. लातेहार जिला मुख्यालय मे सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली. राखी, मिठाई और उपहार की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन दिया. शहर के विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. कई सामाजिक संगठनों और स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए. बच्चों ने राखी बांधकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया. जेल परिसर में कैदियों और पुलिस कर्मियों के बीच भी राखी बांधने का आयोजन हुआ. जिससे एक भावुक माहौल बना. त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी.
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया. त्योहार को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ रही. पूजा की थाली में रंग बिरंगी राखियां लिए बहनों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भाई के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा अर्चना किया. जिसके पश्चात अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए स्नेह का धागा भाइयों की कलाई पर बांधा. इस दौरान भाइयों ने भी जी खोल कर अपने बहनों को उपहार दिए और साथ ही जन्म जन्म तक साथ निभाने का वादा किया. जिन बहनों के भाई दुर बाहर में रहते हैं, और जिनकी राखी उनके भाइयों के कलाई तक नहीं पहुंच सकी, उन बहनों ने भी मंदिर में पहुंचकर भगवान को रक्षा सूत्र अर्पित किया. रक्षाबंधन पर बाजारों में भी रौनक रही. रंग बिरंगी राखियों से सजे दुकानों में काफी भीड़ देखी गई. मिष्ठान की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिखी.