
महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ नेतरहाट भाया रांची मुख्य पथ के बागेसकुआ नेतरहाट नीलांबर पीतांबर गेट के तीनमुहान पर रांची जाने की तरफ वाली पथ ढलान में काफी जर्जर हो चुका है।जिससे कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। इस पथ पर रोजाना दजनों बॉक्साइट ट्रक सहित यात्री बस और पर्यटकों की छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता रहता है।
अभी हाल में झारखंड के राज्यपाल और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का आगमन सड़क पथ से नेतरहाट और महुआडांड़ के लोध फॉल पर्यटक स्थल में हुआ था. लेकिन फिर भी पथ विभाग द्वारा इसे मरम्मत नहीं कराया गया था. वही सड़क जर्जर होने के कारण इस जगह दुर्घटना होती रहती है. नेतरहाट और महुआडांड़ वासियों ने जल्द से जल्द जर्जर पथ की मरम्मत की मांग की है. 



