


अपने संबोधन में सांसद प्रतनिधि भुवनेश्वर सिंह ने कहा इस तरह की संस्थान का खुलना महुआडांड़ के लिए सौभाग्य की बात है. अनाथ और बेसहारा बच्चों का सहारा बनना नेक कार्य है. हम लोगों के द्वारा इस संस्थान को जो योगदान जितनी मदद संभव हो किया जाएगा. सांसद प्रतिनिधि द्वारा संस्थान को 21 सौ रूपए का दान भी दिया गया.
आरपीएस सेवा संस्थान चैरिटेबल अनाथ आश्रम के संस्थापक कमलेश यादव ने बताया कि अब तक हमारे पास 63 अनाथ बच्चे हैं. हमारे संस्थान का उद्देश्य है. मानवता का संदेश देता है, अनाथ का सहारा बनना एवं सामाजिक रूढ़िवादी एवं सुसंस्कार के भावना को जागृत करना है.
असहाय गरीबों लोगों के बच्चों बच्चियों की शादी विवाह में आ रही बाधा को दूर कर विवाह करने में भरपूर सहयोग करना, बच्चों में जो प्रतिभा है और गरीबी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा वैसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सहारा देना गरीब असहाय लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना है. मौके पर सभी पंचायत के मुखिया एवं मोहन यादव, अजय प्रसाद, अजय उरांव, वीरेंद्र प्रसाद भारी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे.