लातेहार
सांसद के प्रयास से लातेहार में रूकी संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस


निहित कुमार
लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के अथक प्रयासों का प्रतिफल अब क्षेत्रीय जनता को मिलने लगा है. लोगों की वर्षों की चिरपक्षिति मांग पूरी हुई है. लातेहार रेलवे स्टेशन में अब ट्रेन संख्या 8009/18010 (संतरागाछी-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस) का नियमित ठहराव होगा. सांसद ने रेलवे मंत्रालय से लगातार संपर्क कर यह उपलब्धि हासिल की. मंगलवार तड़के 3:30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और रेलवे अधिकारियों में काफी प्रसन्नता दिखायी पड़ी. बता दें कि सांसद के प्रयास से बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर भी 12873/12874 हावड़ा-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से अजमेर शरीफ, पुष्कर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना अब और सुगम होगा. स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कालीचरण सिंह व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के प्रति आभार जताया.





