


विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने कहा छठ महापर्व सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जो समानता और भाईचारे का संदेश देता है।
इस पर्व में सभी जाति, समुदाय और वर्ग के लोग एक साथ आकर व्रत, पूजा और अर्घ्य के माध्यम से सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर ने सामूहिक प्रयास से समाज में एकता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित किया है।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं और सभी से समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।