बरवाडीह
सेंसाई मदन लाल को मिला कराटे ब्लैक बेल्ट फॉर डीन की उपाधि


लातेहार। पिछले दिनों झारखंड के कोडरमा में सोतोकान कराटे स्टाईल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडेरेशन इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में लातेहार के बरवाडीह प्रखंंड के सेंसाई मदन लाल को ब्लैक बेल्ट फोर डन की उपाधि से नवाजा गया है.
