SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

लातेहार में यूरिया व डीएपी की किल्लत, कांग्रेस ने की तत्काल उपलब्ध कराने की मांग

Advertisement

 लातेहार। जिले में यूरिया और डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है.  जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने किसानों को तत्‍काल यूरिया व डीएपी खाद उपलब्‍ध कराने की मांग की है. उन्होंने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और  अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक समेत अन्य अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की.

Advertisement

श्री तिवारी ने कहा कि खेती का यह महत्वपूर्ण समय है और खाद की कमी से किसानों की फसल प्रभावित हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खाद की कालाबाजारी की गई या उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. जिला प्रशासन को जिम्मेदारी निभाते हुए शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. तिवारी ने जिला प्रशासन से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button