lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

धान कूटने की मशीन में फंसकर सामाजिक कार्यकर्ता रूबी कुमारी की मौत

सदर अस्‍पताल पहुंचे विधायक रामचंद्र सिंह, शोक संतप्‍त परिजनो से मुलाकात की

लातेहार।  जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा ग्राम में एक हृदयविदारक हादसे में 24 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता रूबी कुमारी की मौत हो गई. मृतका रूबी कुमारी (पिता बनवारी सिंह) अपने गांव में सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई थीं और क्षेत्र में एक जागरूक युवती के रूप में पहचानी जाती थी. वह वेदिक सोसाइटी  से भी जुड़ी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार की शाम धान कूटने वाली मशीन के संचालन के दौरान हुई. मंगलवार को शव का पोस्‍टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

File photo

बताया जा रहा है कि मशीन ऑपरेटर द्वारा मशीन चालू अवस्था में छोड़ दी गई थी और इसी दौरान रूबी कुमारी का कपड़ा मशीन में फंस गया.  इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विधायक अपने रांची के आवास से मंगरा लौट रहे थे, तभी उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली. उन्होंने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर न केवल परिजनों को सांत्वना दी, बल्कि स्वयं मौजूद रहकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी करवाई.  विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा मशीन ऑपरेटर की लापरवाही के कारण हुआ है. उन्‍होने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिलाया. इस दुखद घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों के सुरक्षित संचालन और सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है. बता दें कि इन दिनों धान कूटने वाली मशीन वाहनों में ले कर राजस्‍थान व बिहार आदि राज्‍यों के लोग  गांव-गांव में घुम रहे हैं.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button