
लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा ग्राम में एक हृदयविदारक हादसे में 24 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता रूबी कुमारी की मौत हो गई. मृतका रूबी कुमारी (पिता बनवारी सिंह) अपने गांव में सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई थीं और क्षेत्र में एक जागरूक युवती के रूप में पहचानी जाती थी. वह वेदिक सोसाइटी से भी जुड़ी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार की शाम धान कूटने वाली मशीन के संचालन के दौरान हुई. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.







