

लातेहार। रविवार लातेहार जिले के लिए हादसों का दिन रहा. चंदवा अमझरिया रोड में सड़क हादसे में मां व बेटी की मौत हो गयी, वहीं दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो सगे भाइयों को रिम्स रेफर किया गया है. इधर रविवार को ही जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हेरहंज-इनातु के बीच स्थित जंगल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक रंगलाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार करमाही थाना मनिका जिला लातेहार निवासी बबीता कुमारी ( 18) वर्ष और ग्राम जांचो थाना पांकी, जिला पलामू निवासी रंगलाल सिंह (25) बाइक पर सवार होकर पांकी से हेरहंज की ओर आ रहे थे.

इसी दौरान कार की चपेट में आने से बबीता कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर हेरहंज थाना के एसआई एके सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने जांचउपरांत बबीता को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल रंगलाल सिंह को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. हादसे के बाद लड़की के परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




