lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अधिवक्ता परिषद ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

लातेहार। अधिवक्‍ता परिषद, लातेहार ने सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 02अक्टूबर) के के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता राजमणी प्रसाद व अन्‍य अधिवक्‍ताओं के द्वारा नीम, आम, जामुन जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना था. अधिवक्‍ता राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के शताब्दी वर्ष के  अवसर पर अधिवक्‍ता परिषद, जो संघ की एक इकाई है, देश भर में सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है.

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संरक्षक राजमणि प्रसाद के मार्गदर्शन में यह वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ.  परिषद ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है. मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह, प्रदीप पांडेय, वासुदेव पांडे, संतोष रंजन, विकास कुमार व आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button