
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड में प्रस्तावति एनटीपीसी के बनहरदी कोल ब्लॉक में कथित रूप से फर्जी ग्राम सभा कर जमीन अधिग्रहण करने का आरोप प्रभावित गांवों के लोगों ने लगाया है. शुक्रवार को बारी समेंत अन्य प्रभावित गांव रामपुर, एटे, बरवाडीह और टोटा के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष समाहरणालय पहुंचे और अपना विरोध जताया. उन्होने इस दौरान उपायुक्त, लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बिना ग्रामसभा किये ही जमीन अधिग्रहण करने का आरोप कंपनी पर लगाया है.

ग्राम प्रधान रॉबिन उरांव, जितेंद्र उरांव व राजीव उरांव आदि ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी बिना किसी ग्रामसभा के ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. उनकी जमीन को लेकर न तो कोई आधिकारिक वार्ता हुई और न ही ग्राम सभा से किसी प्रकार की कोई सहमति ली गई है. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी भूमि पर जोतकोड़ करते आ रहे हैं. वर्तमान में कई भूखंड बिहार सरकार और वन विभाग के अभिलेख में चले गए हैं.




