

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. यहां अमीत चोराठ की 16 वर्षीय पुत्री गीता चोराठ ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया यूडी केस में ममाला दर्ज की गयी है. उन्होने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही फांसी लगाने के कारणो का पता चल सकता है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है.





