लातेहार
छात्र की पिटायी का मामला गरमाया, समाहरणाय पहुंचे परिजन व ग्रामीण
रसोइया व प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की


उसका इलाज मेदिनीनगर के अस्पताल में चल रहा है. हालांकि रसोइया ने इस मारपीट की घटना से इंकार किया है. घटना पिछले 18 जून की है. मंगलवार को उस छात्र के परिजन व ग्रामीणों ने समाहरणाल और आईटीडीए कार्यालय पहुंचे और आरोपी रसोइया पर कार्रवाई करने की मांग की. परिजनों ने बताया कि विवेक की हालत बहुत ही खराब है. मेदिनीनगर से भी उसे रेफर कर दिया गया है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं वह उसका इलाज बाहर ले जा कर कराये. परिजनों ने उपायुक्त व आईटीडीए निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व रसोईया पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
ज्ञापन मे कहा गया है कि रसोइया कूना देवी के द्वारा बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. इससे पहले भी वह छात्रों के साथ मारपीट कर चुकी है. वह विद्यालय में मुर्गी व बकरी आदि का पालन करती है और इसकी सेवा वह बच्चों से कराती है. प्रधानाध्यापक सुकन सिंह के द्वारा भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जो बच्चे उनके खिलाफ बोलता है प्रधानाध्याक व रसोइया दोनो मिल कर उस बच्चे के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. ज्ञापन में प्रधानध्यापक सुकन सिंह, रसोइया व रसाइया के बेटे ओम प्रकाश को हटाने की मांग की गयी है.