
लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को युवा समाजसेवी सह सहायक अध्यापक दिवगंत अनिल प्रसाद के शोक संतप्त परिजनों से उनके धर्मपुर स्थित नव निर्मित आवास में मुलाकात की. इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

इस अवसर पर उन्होंने स्व अनिल प्रसाद के पुत्र देव कुमार प्रसाद से मिलकर दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि स्व अनिल प्रसाद के पिताजी स्व राजाराम प्रसाद प्रारंभ से ही जनसंघ से जुड़े रहे थे और उन्होंने संगठन को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके परिवार की राजनीतिक और सामाजिक सेवा हमेशा याद की जाएगी.

सांसद ने कहा कि संगठन परिवार इस दुख की घड़ी में स्व अनिल प्रसाद के परिवार के साथ खड़ा है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, महामंत्री वंशी यादव, ध्रुव पांडेय, महेंद्र प्रसाद शौंंडिक, वीरेंद्र प्रसाद शौंडिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.




