SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, रसूल की आमद मरहबा के नारों से गूंजा शहर

लातेहार। पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को पूरे लातेहार जिला में ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. इस अवसर को बड़े ही हर्षोल्लास, आस्था और भाईचारे के साथ मनाया गया. सुबह से ही गलियों और चौक-चौराहों पर हर तरफ धार्मिक झंडे लहराते दिखाई दिए और शहर रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा और या अली के नारों से गूंज उठा. बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी इस ऐतिहासिक जुलूस में शरीक होकर पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए इंसानियत और अमन-चैन के संदेश को फैलाने का कार्य कर रहे थे. जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत लातेहार के करकट अंसार नगर मदरसा से कमेटी सदर अनवर हुसैन सेक्रेटरी नौशाद अंसारी खजांची मोहम्मद सनाउल अंसारी के नेतृत्व में निकली. जुलूस यहां से माको चौक पहुंचा. माको चौक पर पहले से ही युवाओं ने पेयजल और ठंडे पानी की व्यवस्था कर रखी थी. जुलूस आगे राजा कॉलोनी, अमवाटिकर से थाना चौक पर मिलन होते हुए रेलवे स्टेशन व नावागढ़ के जुलूस से मिला और लातेहार स्टेडियम पहुंचा. शहर के लगभग सभी मोहल्लों से जुलूस निकलकर एकत्रित होते चले गए और अंत में यह एक विराट स्वरूप में परिवर्तित हो गया. इस दौरान पूरे रास्ते में जगह-जगह कमेटियों द्वारा पेयजल, शरबत और लंगर का इंतज़ाम किया गया था. राजा मोहल्ला के नौजवान कमेटी और माको चौक नौजवान कमेटी की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर माको से शाहनवाज आलम, सितारे हसन, मकबूल अंसारी, शाहिद अंसारी, अरमान अंसारी, आसिफ अंसारी, अमीर आलम समेत अनेक नौजवान राजा कॉलोनी अमवाटीकर से सदर रिजवान खान, आफताब आलम, शाहिद खान, शाहरुख खान, अहमद राजा, सरफराज अहमद, फैयाज आलम, मस्जिद खान, फरदीन खान, दानिश खान, जावेद खान, रेहान खान समेत दर्जनों नौजवान पूरे उत्साह से शामिल रहे. रेलवे स्‍टेशन से महताब आलम, आजाद खान, रब्‍बानी, मुमताज अंसारी समेंत सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे. अमवाटिकर के जुलूस का नेतृत्व अंजुमन सदर रिज़वान खान कर रहे थे. करकट अंसार नगर के जुलूस की अगुवाई अंजुमन सदर अयूब अंसारी और सेक्रेटरी तौहीद अंसारी ने की.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button