


जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत लातेहार के करकट अंसार नगर मदरसा से कमेटी सदर अनवर हुसैन सेक्रेटरी नौशाद अंसारी खजांची मोहम्मद सनाउल अंसारी के नेतृत्व में निकली. जुलूस यहां से माको चौक पहुंचा. माको चौक पर पहले से ही युवाओं ने पेयजल और ठंडे पानी की व्यवस्था कर रखी थी. जुलूस आगे राजा कॉलोनी, अमवाटिकर से थाना चौक पर मिलन होते हुए रेलवे स्टेशन व नावागढ़ के जुलूस से मिला और लातेहार स्टेडियम पहुंचा. शहर के लगभग सभी मोहल्लों से जुलूस निकलकर एकत्रित होते चले गए और अंत में यह एक विराट स्वरूप में परिवर्तित हो गया. इस दौरान पूरे रास्ते में जगह-जगह कमेटियों द्वारा पेयजल, शरबत और लंगर का इंतज़ाम किया गया था.
राजा मोहल्ला के नौजवान कमेटी और माको चौक नौजवान कमेटी की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर माको से शाहनवाज आलम, सितारे हसन, मकबूल अंसारी, शाहिद अंसारी, अरमान अंसारी, आसिफ अंसारी, अमीर आलम समेत अनेक नौजवान राजा कॉलोनी अमवाटीकर से सदर रिजवान खान, आफताब आलम, शाहिद खान, शाहरुख खान, अहमद राजा, सरफराज अहमद, फैयाज आलम, मस्जिद खान, फरदीन खान, दानिश खान, जावेद खान, रेहान खान समेत दर्जनों नौजवान पूरे उत्साह से शामिल रहे. रेलवे स्टेशन से महताब आलम, आजाद खान, रब्बानी, मुमताज अंसारी समेंत सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे. अमवाटिकर के जुलूस का नेतृत्व अंजुमन सदर रिज़वान खान कर रहे थे. करकट अंसार नगर के जुलूस की अगुवाई अंजुमन सदर अयूब अंसारी और सेक्रेटरी तौहीद अंसारी ने की.