lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
अपराधबरवाडीहराज्‍य

पत्‍नी व तीन साल के मासूम को मारने वाला निर्मम बाप धराया, गया जेल

Advertisement

लातेहार। पुलिस ने जिले में हुए डबल मर्डर केस मिस्‍ट्री को सुलझा दिया है. जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र में हुए दो हत्या के आरोपी को 24 घंटों के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पिछले गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के मोहनलाल उरांव ने गुस्‍से में अपनी पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की हत्‍या कर फरार हो गया था. मामला सामने आने के समय से ही पुलिस उसकी तलाश कर रहा थी.  शुक्रवार को देर रात उसे टोंगरी के जंगल से गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

शनिवार को छिपादोहर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्‍होने बताया कि इस घटना के बाद छिपादोहर थाना कांड संख्या 26/2025 (धारा-103(1) बीएनएस) के तहत आरोपी मोहनलाल उरांव (30), पिता मधेसर उरांव, ग्राम गणेशपुर, छिपादोहर पर नामजद मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्‍व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया.

Advertisement

टीम ने छापामारी कर उसे टोंगरी कें जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रभारी थाना प्रभारी रितेश कुमार राव ने बताया कि  पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं. हत्या में उपयोग किया गया हथियार छैनी, मृतक सूरज उरांव के शव से खून का नमूना (रुई में), खून से सनी मिट्टी, मृतिका सोनामुनी देवी के गले से नमूना रुई, खून से सनी मिट्टी, घटनास्थल से 2,500 रुपए खून लगे नोट, लाल रंग की टूटी चूड़ियों के टुकड़े एवं टूटा हुआ मंगलसूत्र जैसा नेकलेस बरामद किया गया है.

Advertisement

बरामद साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि मामले में ठोस सबूत पेश किया जा सके. इस कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी रितेश कुमार राव, गारु थाना प्रभारी पारस मणी, एसआई बिकाशेन्दु त्रिपाठी, एएसआई इन्द्रजीत तिवारी एवं आईआरबी-04 के सशस्त्र बल शामिल थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button