लातेहार
एनवीसी डांस स्टुडिओ के दूसरे ब्रांच का उदघाटन पांच को


उन्होने बताया कि प्रथम 20 बच्चो का फ्री एडमिशन किया जायेगा. उन्होने बताया कि एनवीसी डांस स्टुडिओ में शास्त्रीय व पाश्चात्य दोनो प्रकार के डांस फार्म सिखाये जायेगें. इनमें हिप-होप, वॉलीबुड, क्रम्प, पोपिंग, लिरिकल, क्लासिकल, कॉन्टेंप्ररी, जॉज, फ्री स्टाईल व वेडिंग डांस आदि शामिल है. श्री पांडेय ने बताया कि जुंबा और होम क्लासेस भी उपलब्ध है.
सभी क्लासेस महिला व पुरूष दोनो के लिए है और इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है. उन्होने शीघ्र ही नामांकन कराने की अपील की है और कहा है कि सीट सीमित है. बता दें कि एनवीसी डांस एकेडमी का एक ब्रांच बालिका स्कूल के पास आराध्या स्टुडियो समीप चलता है.