

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन पहाड़ी मंदिर लगातार चोरी की वारदातों का शिकार हो रहा है. कुछ दिन पहले शिव मंदिर की दान पेटी को चोरों ने काटकर उसमें रखे पैसे चुरा लिए थे, अब चोरों ने पहाड़ी हनुमान मंदिर को निशाना बनाया है.
सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के ऊपरी हिस्से में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से दोनों चांदी की आंखें निकाल कर फरार हो गया. मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख दंग रह गए. घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग और मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे.

मामले में लोगों का गुस्सा साफ नजर आया. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है. यह बरवाडीह पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक है. चोर बरवाडीह पुलिस प्रशासन को खड़ी चुनौती देकर लगातार चोरी की घटना का वारदात दे रहा है. मंदिर समिति के लोगों ने इसकी सूचना बरवाडीह पुलिस प्रशासन को दी.




