lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

नगर पंचायत लातेहार में टाउन हॉल और मोबाइल शौचालय भाड़े पर उपलब्ध

Advertisement

लातेहार। नगर पंचायत लातेहार के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन (टाउन हॉल) अब विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भाड़े पर उपलब्ध है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसकी दर 20,000 रुपये प्रति दिन तय की है। टाउन हॉल में एक बड़ा हॉल, स्टेज, रूम, शौचालय, विद्युत व्यवस्था और जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है, जिससे किसी भी बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है।

Advertisement

इसके साथ ही नगर पंचायत लातेहार के पास चलन्त शौचालय (मोबाइल टॉयलेट) भी है, जिसे शादी-विवाह सहित अन्य आयोजनों के लिए भाड़े पर लिया जा सकता है। मोबाइल टॉयलेट की भाड़े की दर आयोजन स्थल की दूरी के अनुसार तय की जाएगी।

नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि जो भी व्यक्ति टाउन हॉल या मोबाइल शौचालय किराये पर लेना चाहता है, वह किसी भी कार्य दिवस में नगर पंचायत लातेहार के कार्यालय में संपर्क कर बुकिंग कर सकता है। इस सुविधा से लातेहार के नागरिकों को अपने आयोजनों के लिए बेहतर स्थान और स्वच्छता की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button