


क्ताओं ने कुर्मी (कुड़मी) समाज द्वारा झारखंड में आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की आदिवासी समाज ने विरोध करने का निर्णय लिया. 15 अक्टूबर को आरा चमातू में डुमरी विधायक जयराम महतो का होने वाले कार्यक्रम का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा कि जो आदिवासी के हक अधिकार के बारे में नहीं सोचेगा उसका कड़ा विरोध किया जाएगा और कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए भी आग्रह किया जाएगा. आग्रह को अगर स्वीकार नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर को आदिवासी समाज के द्वारा जेएलकेएम पार्टी और जयराम महतो का सभा स्थल पर ही सरना झंडा और काले झंडे के साथ विरोध किया जाएगा.
मौके पर उपस्थित जिला पढ़हा राजा प्रभुदयाल उरांव, मुखिया संघ के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष नरेश उरांव, चीरू मुखिया चंद्रदेव उरांव, सरना समिति अध्यक्ष ईश्वर उरांव सरना समिति प्रखंड सचिव शंकर उरांव, दिलीप उरांव, मनोज उरांव, सुनील उरांव, अनुज उरांव, पिंकी देवी, तारामणि देवी, प्रतिमा देवी, पूनम कुमारी और सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.